India's Manjit Singh wins gold medal, and Jinson Johnson wins silver medal in men's 800 metres finals. Gold number 3 delivered by Manjit Singh Men's 800m- 1:46.15 & Jinson Johnson picks Silver in 1:46.35.
#AsianGames2018 #ManjitSingh #JinsonJohnson
भारत के मनजीत सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 18वें एशियाई खेलों के 10वें दिन पुरुषों की 800 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. वहीं, भारत के ही जिनसन जॉनसन ने इस स्पर्धा में रजत पदक पर कब्जा जमाया है. यह भारत का दिन का पहला और कुल नौवां स्वर्ण पदक है. मनजीत ने 1 मिनट 46.15 सेकेंड का समय निकाला, तो वहीं जॉनसन एक मिनट 46.35 सेकेंड का समय निकाला.